PM Kusum Scheme से किसान के खेतो में लगेंगे Solar Plant जिसमे मिलेगी 90% सब्सिडी किसान अब बिजली बेचके कमाएगा पैसा

PM Kusum Scheme (प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्कीम है जिसका उद्देश्य किसानों को सौर ऊर्जा उत्पादन के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। इस स्कीम के तहत, किसानों को उनकी बंजर भूमि पर Solar Plant लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जिससे बिजली का उत्पादन बढ़ाया जा शके। इस स्कीम से खेत पे जो डीजल मशीन का उपयोग होता है, वो कम होगा, जिससे वायु प्रदूषण कम होगा, और पर्यावरण में परिवर्तन आएगा।

PM Kusum Scheme
PM Kusum Scheme

PM Kusum Scheme का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस स्कीम के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:

सौर ऊर्जा उत्पादन: किसानों को उनकी बंजर भूमि पर सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इससे वे अपनी भूमि का उपयोग कर सकते हैं और अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं।

सब्सिडी: केंद्र सरकार से 30% और राज्य सरकार से 30% सब्सिडी मिलती है। इसके अलावा, बैंक से 30% लोन की व्यवस्था भी की जा सकती है।

आय का स्रोत: सोलर प्लांट से उत्पन्न बिजली को डिस्कॉम (डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी) को बेचकर किसान प्रति एकड़ ₹60,000 से ₹1,00,000 तक की आय प्राप्त कर सकते हैं।

सिंचाई के लिए उपयोग: उत्पन्न बिजली का उपयोग सिंचाई के लिए भी किया जा सकता है, जिससे किसानों को दोहरा लाभ मिलता है।

लंबे समय तक लाभ: सोलर पैनल की आयु लगभग 25 साल होती है, जिससे किसानों को लंबे समय तक लाभ मिलता है।

इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना और उन्हें ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।

PM Kusum Scheme के लिए पात्रता

  • कम से कम 1 Acre जमीन होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 2 हेक्टर।
  • किसान का खेत वन क्षेत्र में आता हो तो उसको भी प्राथमिकता दी जाएगी।
  • जीस किसान के पास सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली होगी उसको भी प्राथमिकता दी जाएगी।
  • जो भी किसान ने भूतकाल में Agriculture कनेक्शन या फिर Solar Pump का आवेदन किया होगा, उनको प्राथमिक दी जाएगी।
  • किसान के खेत में कुंआ, खेत तलावडी या बोर होना जरूरी है।
  • खेत में किसी भी प्रकार का बीजली का कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

PM Kusum Scheme के लिए जरूरी दस्तावेज

  • Aadhaar कार्ड जरूरी है।
  • PAN कार्ड जरूरी है।
  • Ration कार्ड जरूरी है।
  • आय प्रमाणपात्र भी जरूरी है।
  • Mobile नंबर जरूरी है। 
  • Bank Account Passbook जरूरी है। 
  • जमीन के जरूरी दस्तावेज की कॉपी, जमाबंदी
  • Passport Size Photo जरूरी है।
  • Permanent residential proof भी जरूरी है।
PM Kusum Scheme
PM Kusum Scheme

PM Kusum Scheme में अप्लाइ कैसे करे?

PM Kusum Scheme ApplyClick Here

Step:1 सबसे पहले ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके PM Kusum Scheme की ओरिजिनल साइट पर आ जाना है, फिर Solar Plant Under PM-KUSUM Component-A पर क्लिक कर देना है।

Step:2 क्लिक करते ही पूरा फॉर्म खुल जाएगा, उसमे अपना State सीलेक्ट करना है, फिर Discom सिलेक्ट करना है, Substation का नेम देना है, फिर कितने Kw का प्लांट लगवाना है? वो डालना है।

Step:3 अब आवेदक की केटेगरी सिलेक्ट करनी है, आवेदक का Name एंटर करना है, Mobile नंबर एंटर करना है, Email एड्रैस एंटर करना है, District, Taluka और Village एंटर करना है।

Step:4 उसके बाद जमीन का Survey Number, जिसके ऊपर आप सोलर प्लांट लगवाना चाहते हो, उसके बाद कितने Acre में लगवाना चाहते हो, वो एंटर करना है, और पूरा Address एंटर करना है।

Step:5 फिर आपसे पूछेगा की क्या आप पर्टीकुलर Bank से ही लोन लेना चाहते है, लेन चाहते हो तो Yes करना है, नहीं तो No कर देना है, उसके बाद Bank को सिलेक्ट करना है।

Step:6 अब आपको LOA यानि अप्रूवल डॉक्यूमेंट अपलोड करना है, और Id Card यानि अपना Aadhaar Card अपलोड कर सकते हो, उसके बाद Captcha फिल करके Submit कर देना है।

Step:7 Submit करते ही आपने जो डिटेल्स भारी है उसकी Slip आ जाएगी, जिसको Download कर लेना है।

फिर अखिकारी आपका संपर्क करके जहा सोलर प्लांट लगवाने का आवेदन किया है उस जगह की मुलाकात लेंगे, और बाकी की प्रोसेस आगे बढ़ाएंगे।

यह लेख भी जरूर पढे:-

PMEGP Loan Apply Process, अगर आप भी अपना बिजनस स्टार्ट करना चाहते हो, या बिजनस को बढ़ाना चाहते हो, तो आपके लिए PMEGP है जरूरी

PM Svanidhi Loan Apply Online, इस स्कीम के तहत मिलेगा 5,000 से 50,000 तक का लोन घर बैठे, ऐसे करे अप्लाइ

Leave a Comment