UIIC AO Recruitment 2024 Apply Now, काफी बढ़िया सैलेरी के साथ यूनाइटेड इंडिया इन्श्योरेन्स कंपनी में आई भर्ती, आवेदन हुए शुरू

UIIC (United India Insurance Company Ltd.) की तरफ से ऐड्मिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) की भर्ती की नोटीफीकैशन आ चुकी है। UIIC AO Recruitment में जर्नलिस्ट और स्पेशलिस्ट दोनों तरीके की पोस्ट्स हमें देखने को मिलेंगी। तो ये जो नोटिफिकेशन है, बेसिक्ली जर्नलिस्ट एस वेल एस स्पेशलिस्ट दोनों के लिए आने वाले समय में फॉर्म भरे जाएंगे। स्केल-वॅन के लिए टोटल नंबर ऑफ़ पोस्ट 200 रहेंगी। यानि टोटल 200 पोस्ट देखने को मिलने वाली है। इनमें से 100 वैकेंसीज जर्नलिस्ट के लिए और 100 वैकेंसीज स्पेशलिस्ट के लिए हैं।

UIIC AO Recruitment 2024 

Post NameCount of Post
Risk Management10
Finance and Investments20
Automobile Engineer20
Chemical Engineer / Mechatronics Engineer10
Data Analytics Specialist20
Legal20
Generalists100
Total Vacancy200

इस भर्ती में अप्लाइ मोड ऑनलाइन रखा गया है, यानि आपको इसकी अधिकारीक साइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस भर्ती का जॉब लोकैशन पूरे भारत में है।

UIIC AO Recruitment
UIIC AO Recruitment

UIIC AO Recruitment Last Date & Age Limit 

यूआईआईसी एओ भर्ती की नोटीफिकैशन 14 ऑक्टोबर 2024 को जारी की गई है, जिसमे आवेदन की शुरुआत 15 ऑक्टोबर 2024 से होगी, और अंतिम तिथि 5 नवंबर 2024 है। अगर आप आवेदन करना चाहते तो इस तिथि के नीच आवेदन करना होगा। यूआईआईसी AO भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह आयु सीमा 30 सितंबर 2024 तक लागू होगी। 

UIIC AO Vacancy Application Fees

UIIC AO भर्ती के लिए ऐप्लिकेशन फीस 1000 रुपये है। यह फीस सामान्य और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों के लिए है, जबकि एससी/एसटी, PWD, PSGI श्रेणी और पर्मनन्ट एम्प्लोयी जैसे आवेदकों के लिए यह फीस 250 रुपये है। इसमें पेमेंट मोड ऑनलाइन रखा गया है।

UIIC AO Recruitment Educational Qualification

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता (एजुकेशनल क्वालिफिकेशन) निम्नलिखित है।

  1. जर्नलिस्ट के लिए: किसी भी स्ट्रीम से स्नातक (Graduate) होना आवश्यक है।
  2. स्पेशलिस्ट के लिए: संबंधित क्षेत्र में स्नातक डिग्री होनी चाहिए, जैसे कि रिस्क मैनेजमेंट, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, डेटा एनालिटिक्स, आदि।

UIIC AO जर्नलिस्ट पोस्ट में आवेदन करने वाले आवेदक कोय भी क्षेत्र में मिनिमम 60% मार्क्स के साथ ग्रैजूएट या पोस्टग्रैजूएट पास होना चाहिए। वही SC/ST जैसी श्रेणी के लिए मिनीमम 5% की छूट दी गई है।

UIIC AO Exam Pattern

For Specialists

TestsNo. Of QuestionMarks
Reasoning2525
English Language4040
Quantitative Aptitude2525
General Awareness2020
Computer Knowledge3020
An additional test to assess technical & professional knowledge in relevant discipline60120
Total200250

For Generalists

TestsNo. Of QuestionMarks
Reasoning5050
English Language5060
Quantitative Aptitude4050
General Awareness4050
Computer Knowledge2040
Total200250

UIIC AO Recruitment सिलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती के लिए उमेदवारों की सिलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन, और मेडिकल टेस्ट जैसे चरण शामिल है।

  1. लीखित परीक्षा के 250 Marks (75% weightage)
  2. इंग्लिश लैंग्वेज के (Essay-20 Marks & Letter- 10 Marks) Qualifying
  3. इंटरव्यू के (25% Weightage)
  4. डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन
  5. मेडिकल टेस्ट
UIIC AO Recruitment
UIIC AO Recruitment

UIIC AO Vacancy 2024 Apply Online

यूआईआईसी एओ की पोस्ट में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा, जिसकी मदद से आप आशानी से आवेदन कर पाएंगे। सभी उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2024 से 5 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

UIIC AO VacancyApply Now

Step:1 सबसे पहले, आपको यूआईआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक हमने ऊपर दिया हुआ है।

Step:2 महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन PDF लिंक पर क्लिक करें और पूरी जानकारी पढ़ें।

Step:3 फिर, “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें, जिससे यूआईआईसी का आधिकारिक पोर्टल खुलेगा.

Step:4 यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो “Click Here For New Registration” टैब पर क्लिक करें।

Step:5 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि जो भी जानकारी मांगी जाए वो भरें और सबमिट करें। आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।

Step:6 पूरा फॉर्म भरने के बाद, आपको अपने फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे। इसके लिए गाइडलाइन दी गई है, जिसमें फोटो का साइज़ 20 से 50 केबी और सिग्नेचर का साइज़ 10 से 20 केबी होना चाहिए।

Step:7 सभी जानकारी भरने के बाद, फॉर्म को Submit करें और भविष्य के लिए Print आउट डाउनलोड कर ले।

इस प्रक्रिया का पालन करके आप यूआईआईसी एओ भर्ती के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं।

यह लेख भी जरूर पढे:-

Driving Licence e-kyc कैसे करे? या फिर ड्राइविंग लाईसेन्स से आधार कैसे लिंक करे? एकदम सरल प्रोसेस Online ऐसे करे घर बैठे

PM Internship Scheme 2024 Registration Kaise kare? इस स्कीम के लिए कौन कौन पात्र है? और कौन कौन से दस्तावेज की आवस्यकता है?

Leave a Comment