BEL Recruitment 2024 भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में ट्रैनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए आई भर्ती, 30 हजार से 55 हजार तक मिलेगी सैलरी

BEL Recruitment 2024 भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में विभिन्न पदों के लिए नोकरी के अवसर प्रदान किए गए हैं, जिसमें मुख्य रूप से ट्रैनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर की वेकेंसी शामिल हैं। इस भर्ती में कुल 77 पद उपलब्ध है। इस भर्ती में एक बढ़िया सैलरी भी प्रदान की जाएगी, हालाकी ट्रैनिंग के दौरान भी सैलरी दी जाएगी, और उसके बाद सैलरी बढाई जाएगी। चलिए इस भर्ती के बारे में डिटेल्स में जानते है।

Bharat Electronics Limited Recruitment 2024

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की इस भर्ती में ट्रैनी इंजीनियर के लिए 23 वैकेंसी उपलब्ध है, और प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए विभिन्न शाखाओं (इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, और मेकैनिकल) के लिए 54 वैकेंसी उपलब्ध हैं। यानी कुल 77 वैकन्सी है।

Post NameDisciplineVacancies
Trainee EngineerElectronics23



Project Engineer
Electronics26
Mechanical11
Electrical10
Computer Science7
Total77
BEL Recruitment
BEL Recruitment

BEL Recruitment Salary

ट्रैनी इंजीनियर: पहले वर्ष में 30,000 रुपये, दूसरे वर्ष में 35,000 रुपये और तीसरे वर्ष में 40,000 रुपये का वेतन मिलेगा। यह एक प्रोजेक्ट-बेस्ड नौकरी है और अधिकतम तीन वर्षों के लिए अनुबंध हो सकता है।

प्रोजेक्ट इंजीनियर: पहले वर्ष में 40,000 रुपये, दूसरे वर्ष में 45,000 रुपये, तीसरे वर्ष में 50,000 रुपये और चौथे वर्ष में 55,000 रुपये का वेतन मिलेगा।

BEL Recruitment Age Limit

BEL भर्ती के में ट्रैनी इंजीनियर पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष रखी गई है, और प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 32 वर्ष रखी गई है। दोनों पद में OBC श्रेणी के उमेदवार को 3 वर्ष की छूट, SC/ST श्रेणी के उमेदवार को 5 वर्ष की छूट और PwBD श्रेणी के मान्य उमेदवार को 10 वर्ष की छूट मिलेगी। इस भर्ती में उम्र की गणना 01/09/2024 के आधार पर की जाएगी। उम्र छूट के लिए पात्र उमेदवार को मान्य प्रमाणपत्र प्रदान करना होगा।

BEL Recruitment Last Date

BEL Recruitment में आवेदन की शुरुआत 26 अक्टूबर 2024 से हो चुकी है, और आवेदन की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2024 है। इस तिथियों के दौरान इच्छुक ऊमीदवार को ऑनलाइन आवेदन कर देना है। लेखित परीक्षा का आयोजन दिसम्बर 2024 के पहले हपते में कीया जाएगा।

BEL Recruitment Qualification

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की ट्रैनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर दोनों पद के लिए B.E./B.Tech/B.Sc. में 4 साल की इंजीनियरिंग डिग्री सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से होना जरूरी है। ट्रैनी इंजीनियर पद के लिए अनुभव की आवस्यकता नहीं है, लेकिन प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए 2 साल का फूल टाइम अनुभव जरूरी है। एजुकेशनल क्वालीफिकैशन की पूरी जानकारी के लिए इसकी नोटीफीकैशन पढे।

BEL Vacancy Application Fees

BEL भर्ती में ट्रैनी इंजीनियर पद के लिए आवेदन करने वाले उमेदवार को 150 + 18% GST आवेदन शुल्क देना होगा, और प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए आवेदन करने वाले उमेदवार को 400 + 18% GST आवेदन शुल्क देना होगा। वही SC, ST और PwBD श्रेणी के उमेदवार के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है। ये फीस का एक बार पेमेंट हो जाने के बाद रिफन्ड नहीं दिया जाएगा।

BEL Recruitment Exam Pattern

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भर्ती में ट्रैनी इंजीनियर पद के लिए 100 मार्क्स की लेखित परीक्षा का आयोजन कीया जाएगा। इस परीक्षा पास होने के लिए जनरल/EWS/OBC/NCL श्रेणी के उमेंदवार को न्यूनतम 35% मार्क्स प्राप्त करना आवश्यक है। वही SC/ST और PwBD श्रेणी के ऊमीदवार को न्यूनतम 30% मार्क्स प्राप्त करना आवश्यक है। लिखित परीक्षा और अंतिम चयन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम कंपनी की वेबसाइट पर सूचित किए जाएंगे।

प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए उमेदवार का चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारो का इंटरव्यू लिया जाएगा। जनरल/EWS/OBC/NCL श्रेणी के उमेंदवार को लेखित परीक्षा में न्यूनतम 35% मार्क्स और इंटरव्यू में 35% मार्क्स लेना होगा। वही SC/ST और PwBD श्रेणी के ऊमीदवार को लेखित परीक्षा में न्यूनतम 30% मार्क्स और इंटरव्यू में 30% मार्क्स लेना होगा।

BEL Recruitment Documents

  • स्कैन्ड पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र
  • डिग्री सर्टिफिकेट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • सबंधित पद के लिए अनुभव प्रमाण पत्र
  • नो अब्जेक्शन सर्टिफिकेट (यदि लागू हो तो)
  • SBI पेमेंट रीसीप्ट (यदि लागू हो तो)
  • अन्य जरूरी दस्तावेज
BEL Recruitment
BEL Recruitment

BEL Vacancy Online Apply

Notification DownloadClick Here
Apply OnlineClick Here

Step:1 सबसे पहले ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके BEL की अधिकारिक वेबसाईट पर आ जाना है।

Step:2 इस साइट पर आपने पहले से अकाउंट बनाया है टो आपको Mobile नंबर और पासवर्ड एंटर करके Login कर लीना है। अगर आपने पहले कभी रेजिस्ट्रैशन नहीं किया है, तो पहले आपको “Create an account” पर क्लिक करके सभी डिटेल्स भर के रेजिस्ट्रैशन कर लीना है।

Step:3 अब उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म को भरना होगा, जिसमे जो भी पद के लिए आवेदन कर रहे हो वो सिलेक्ट करना होगा, और ध्यान से सभी डिटेल्स फिल करनी होगी।

Step:4 पूरा फॉर्म सही से भरने के बाद उम्मीदवारों को सभी डॉक्युमेंट्स, पासपोर्ट साइज़ फोंटो, और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।

Step:5 सभी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

Step:6 एक बार पूरा फॉर्म चेक करने के बाद फाइनल Submit कर देना है, और प्रिन्ट निकाल लेना है, जो भविष्य में काम आएगा।

इस प्रक्रिया की मदद से आपको ऑनलाइन आवेदन करने में आशानी होगी।

यह लेख भी जरूर पढे:-

NICL Assistant Recruitment 2024 नेशनल इन्शुरेन्स कंपनी लिमिटेड में 500 असिस्टन्ट की भर्ती हुई जारी, इस तिथि से पहले कर दे आवेदन

ITBP Telecommunication Recruitment 2024 इंडो-तिबेटन बॉर्डर पोलीस की 526 पदों के लिए आई भर्ती, जाने पात्रता, क्वालीफीकैशन, उम्र सीमा

Leave a Comment