Bhartiya Aviation Services Recruitment 2024 एयरपोर्ट में आई 3508 पदों पर भर्ती, 10वी पास भी कर सकता है आवेदन, नोटीफिकैशन हुई जारी

Bhartiya Aviation Services Recruitment: एअरपोर्ट में 2024 के लिए नई भर्ती होने वाली है जिसके बारे में इस लेख में पूरी जानकारी मिलने वाली है। अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती में कस्टमर सर्विस एजेंट, लोडर, और हाउसकीपिंग जैसे पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए पात्रता में 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार शामिल हैं, और यह सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुली है। इस भर्ती में कुल 2653 कस्टमर सर्विस एजेंट के पद हैं। इसमे महिला और पुरुष दोनों केंडीडेट अप्लाइ कर सकते है।

Bhartiya Aviation Services Recruitment 2024

भारतीय ऐवीऐशन सर्विस की इस भर्ती में ग्राहक सेवा अभिकर्ता के 2653 पद और लोडर/हाउसकीपिंग के 855 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी की गई है। सैलरी की बात की जाए तो ग्राहक सेवा अभिकर्ता को 13 हजार से लेके 30 हजार तक दी जाएगी और लोडर/हाउसकिपिंग को 12 हजार से 20 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

Post NamePay ScaleVacancy
कस्टमर सर्विस एजेंट13,000 – 30,0002653
लोडर और हाउसकीपिंग 12,000 – 20,000855
Total3508
Bhartiya Aviation Services Recruitment
Bhartiya Aviation Services Recruitment

Bhartiya Aviation Services Recruitment Last Date

भारतीय ऐवीऐशन सर्विस भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 है। इसके अलावा, परीक्षा की तिथियाँ 1 दिसंबर 2024 और 8 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई हैं। परीक्षा का शुल्क भी 31 अक्टूबर 2024 को ही भुगतना होगा, जिसका मोड ऑनलाइन रहेगा।

Bhartiya Aviation Services Recruitment Age Limit

भारतीय ऐवीऐशन सर्विस भर्ती के लिए उम्र सीमा इस प्रकार है।

1. कस्टमर सर्विस एजेंट (CSA) के लिए:

  • न्यूनतम उम्र: 18 वर्ष (1 जुलाई 2024 के आधार पर)
  • अधिकतम उम्र: 28 वर्ष
  • अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

2. लोडर और हाउसकीपिंग के लिए:

  • न्यूनतम उम्र: 18 वर्ष (1 जुलाई 2024 के आधार पर)
  • अधिकतम उम्र: 33 वर्ष।

Bhartiya Aviation Services Vacancy Application Fees

भारतीय ऐवीऐशन सर्विस भर्ती के लिए ऐप्लीकैशन फीस की बात करे तो जनरल, ओबीसी, SC/ST सभी श्रेणी के आवेदक के लिए कस्टमर सर्विस एजेंट पद की फीस 380+GST रखी है, और लोडर और हाउसकीपिंग पद की फीस 340+GST रखी गई है। यानी सभी केटेगरी के उमेदवार के लिए एक ही फीस रखी गई है। उमेदवारों को ये भुगतान भारतीय ऐवीऐशन सर्विस की अधिकारीक साइट पर ऑनलाइन ही करना होगा।

Bhartiya Aviation Services Recruitment Exam Pattern

भारतीय ऐवीऐशन सर्विस भर्ती की परीक्षा कंप्युटर आधारित टेस्ट यानी (CVT) मोड या ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो विभाग में होगी भाग-ए और भाग-बी। भर्ती की परीक्षा पैटर्न नीचे दी गई है। इस परीक्षा का कुल समय 90 मिनट (डेढ़ घंटे) होगा।

SubjectMarks
English40
Occasional10
Science and aviation knowledge10
Social studies10
Arithmetic15
Reasoning power15

Bhartiya Aviation Services Vacancy Qualification

भारतीय ऐवीऐशन सर्विस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है।

  1. कस्टमर सर्विस एजेंट (CSA) के लिए:
    • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) पास होना चाहिए।
  2. लोडर और हाउसकीपिंग के लिए:
    • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।

इस प्रकार, विभिन्न पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है।

Bhartiya Aviation Services Recruitment Documents

Bhartiya Aviation Services की इस भर्ती में आवेदन करने वाले उमेदवार के पास नीचे दिए गए दस्तावेज होना जरूरी है।

  1. आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र।
  2. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (10वीं और 12वीं कक्षा के मार्कशीट)।
  3. उम्र प्रमाण पत्र (जन्म तिथि का प्रमाण)।
  4. पैन कार्ड या अन्य वित्तीय दस्तावेज़।
  5. फोटोग्राफ (हाल की पासपोर्ट साइज फोटो)
  6. जाती प्रमाण पत्र छूट छाट के लिए जरूरी है।
  7. मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी
  8. अन्य संबंधित दस्तावेज़ जो भर्ती प्रक्रिया के लिए आवश्यक हो सकते हैं।
Bhartiya Aviation Services Recruitment
Bhartiya Aviation Services Recruitment

Bhartiya Aviation Services Recruitment Apply Online

Bhartiya Aviation Services NotificationClick Here
Bhartiya Aviation Services ApplyClick Here

भारतीय ऐवीऐशन सर्विस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के चरण इस प्रकार है।

Step:1 आवेदक को सबसे पहले ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर आना है।

Step:2 उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज में “Apply For Airport Ground Staff / CSA” या फिर “Apply For Loader / Housekeeping” जो भी पद के लिए अप्लाइ करना है उसके ऊपर क्लिक करना है। 

Step:3 उसके बाद आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन करते समय सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें ताकि फॉर्म में कोई गलती न हो। 

Step:4 आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, उम्र प्रमाण पत्र, और हाल की पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करें।

Step:5 आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 है।

Step:6 सभी जानकारी भरने और दस्तावेज़ संलग्न करने के बाद, फॉर्म को Submit करें।

Step:7 परीक्षा के लिए अडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से लगभग 10-15 दिन पहले वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन प्रक्रिया के सभी चरणों को ध्यान से पूरा करें ताकि उनका आवेदन सफलतापूर्वक स्वीकार किया जा सके।

यह लेख भी जरूर पढे:-

UP Anganwadi Vacancy 2024 उत्तरप्रदेश राज्य के अलग-अलग ज़िलों में आई आंगनवाड़ी की बंपर सीधी भर्तिया, आवेदन हो चुके है शुरू

ONGC Apprentice Vacancy 2024 ऑइल एण्ड नैचरल गैस कॉर्पोरेसन की तरफ से आई 2236 पदों के लिए भर्ती, न्यूनतम 10th पास भी कर सकते है आवेदन

Leave a Comment