E-Shram Card कैसे प्राप्त करे? बहुत सारी सरकरी स्कीम के मिलेंगे लाभ, जल्द ही करे आवेदन

E-Shram Card के तहत सरकार श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, ताकि उनके जीवन धोरण में सुधार ला सके। ई श्रम कार्ड स्कीम भारत सरकार द्वारा श्रमिकों और श्रमिकों के लिए एक पहल है, जिसका उद्देश्य उन्हें सामाजिक सुरक्षा और नई कल्याणकारी स्कीम का लाभ प्रदान करना है। इस स्कीम के तहत, श्रमिकों को एक यूनीक पहचान पत्र (E-Shram Card) दिया जाता है, जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी स्कीम का लाभ मिल सके।

E-Shram Card
E-Shram Card

E-Shram Card से क्या क्या लाभ मिलते है?

e-SHRAM कार्ड के कई लाभ हैं, जो अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर के श्रमिकों को वित्तीय सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसके मुख्य लाभ इस प्रकार हैं।

  • वित्तीय सहायता: यदि कोई श्रमिक विकलांगता का सामना करता है, तो उसे ₹1,00,000 तक की वित्तीय सहायता मिल सकती है।
  • मृत्यु बीमा: श्रमिक की मृत्यु होने पर उनके परिवार को ₹2,00,000 तक का समर्थन मिलता है।
  • पेंशन स्कीम: 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने ₹3,000 की पेंशन मिलती है।
  • यूनिक आईडी नंबर: हर कार्ड धारक को एक 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर दिया जाता है, जो पूरे भारत में मान्य होता है।

ये लाभ श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हैं, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार होता है।

E-Shram Card के लिए जरूरी दस्तावेज

e-SHRAM कार्ड के लिए आवेदन करते समय नीचे दिए गए सभी दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है।

  • आधार कार्ड: यह पहचान प्रमाण के रूप में आवश्यक है।
  • मोबाइल नंबर: यह आधार से लिंक होना चाहिए और सक्रिय होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट: आपके बैंक खाते की जानकारी भी आवश्यक है।
  • व्यवसाय और स्किल की जानकारी देनी होगी।
  • एजुकेशन डिटेल्स भी देनी होगी।

इन दस्तावेज़ों के साथ, आप e-SHRAM कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

E-Shram Card
E-Shram Card

E-Shram Card से 3000 रुपये प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है?

ई श्रम कार्ड से पैसे प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी।

E-Shram Card ApplyClick Here
  1. सबसे पहले आपको ऊपर डि गई लिंक पर क्लिक करके साइट के Home Page पर आ जाना है।
  1. होम पेज पर Register on E Shram के नीचे Update लिखा है, उसके ऊपर क्लिक करना है, उसके बाद आपको सामने नया पेज ओपन होगा, जिसमे Update Profile Using UAN पर क्लिक करना है।
  1. उसके बाद Aadhaar Card से लिंक मोबाईल नंबर एंटर करके OTP मँगवा के Verify कर लेना है।
  1. अब आपको सीधा Update E-Kyc Information पर क्लिक करना है, उसके बाद Download UAN Card के ऊपर क्लिक करना है।
  1. क्लिक करते ही आपके सामने आपका E Shram Card आ जाएगा, जिसको आप डाउनलोड कर सकते हो, और साइड में Enroll for Pension पर क्लिक करना है।
  1. क्लिक करते ही आप Maandhan पोर्टल पर आ जाएंगे, जिसमे साइड में तीन लाइन के ऊपर क्लिक करके Services के ऊपर क्लिक करना है, फिर New Enrollment के ऊपर क्लिक करना है।
  1. अब आपसे पूछा जाएगा की आपके पास E Shram Card है? तो Ok पर क्लिक करना है, फिर आपके सामने फॉर्म खुल कर आ जाता है।
  1. फॉर्म में आपको अपना ई श्रम कार्ड नंबर, जन्म तिथि, आधार नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
  1. आधार नंबर को वेरिफाई करने के बाद, आपका नाम ऑटोमेटिकली फॉर्म में आ जाएगा। 
  1. आपको अपने बैंक विवरण और नॉमिनी का विवरण भी भरना होगा। उसके बाद Mandate फॉर्म डाउनलोड करना है, और उसको कम्प्लीट भरने के बाद वापस Upload करना है।
  1. उसके बाद आपको अपनी उम्र के हिसाब से Payment करना है, जिसके लिए आपको Contribution Chart देखना पड़ेगा।
  1. पेमेंट करने बाद आपको फॉर्म Submit कर देना है, और Card Download कर लेना है।

हर महीने 3000 रुपये पेंशन पाने के लिए और Maandhan Scheme के बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको लिंक पर क्लिक करना है।

यह लेख भी जरूर पढे:-

PM Kusum Scheme से किसान के खेतो में लगेंगे Solar Plant जिसमे मिलेगी 90% सब्सिडी किसान अब बिजली बेचके कमाएगा पैसा

PM Svanidhi Loan Apply Online, इस स्कीम के तहत मिलेगा 5,000 से 50,000 तक का लोन घर बैठे, ऐसे करे अप्लाइ

Leave a Comment