ITBP Telecommunication Recruitment 2024 इंडो-तिबेटन बॉर्डर पोलीस की 526 पदों के लिए आई भर्ती, जाने पात्रता, क्वालीफीकैशन, उम्र सीमा

ITBP Telecommunication Recruitment: Indo-Tibetan Border Police की भर्ती एक सरकारी नौकरी के लिए होती है, जिसमें विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। हाल ही में, ITBP ने हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के पदों के लिए नई वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें टेलीकम्यूनिकेशन से संबंधित पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती पूरे भारत में उपलब्ध है और पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए खुली है। चलिए इस भर्ती के बारे में डिटेल्स में जानते है।

ITBP Telecommunication Recruitment 2024

आईटीबीपी टेलीकम्यूनिकैशन भर्ती में सब इंस्पेक्टर (SI) के लिए कुल 92 पद है, हेड कॉन्स्टेबल के लिए कुल 383 पद है, और कॉन्स्टेबल के लिए कुल 51 पद है। इस भर्ती में पद की कुल संख्या 526 है। 

Posta NameGenderVacancies
Head Constable (Telecommunication)Male325
Head Constable (Telecommunication)Female58
Sub-Inspector (Telecommunication)Male78
Sub-Inspector (Telecommunication)Female14
Constable (Telecommunication)Male44
Constable (Telecommunication)Female07
Total526
ITBP Telecommunication Recruitment
ITBP Telecommunication Recruitment

ITBP Telecommunication Recruitment Age Limit

ITBP टेलीकम्यूनिकेशन कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्र सीमा नीचे दी गई है।

  • कांस्टेबल के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 है, और अधिकतम उम्र सीमा 23 वर्ष है।
  • हेड कांस्टेबल के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 है, और अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष है।
  • सब इंस्पेक्टर के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 20 है, और अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष है।

इसमें उम्र की गणना 14 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती के लिए आयु में छूट SC/ST, OBC और अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार लागू होती है।

ITBP Telecommunication Vacancy Last Date

ITBP टेलीकम्यूनिकेशन कांस्टेबल भर्ती की ऑफिसियल नोटीफीकैशन 22 अक्टूबर 2024 को जारी की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रारंभ तिथि 15 नवंबर 2024 है, और आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024 है। इस तिथियों के दौरान इच्छुक उमेदवार को आवेदन कर देना होगा।

ITBP Telecommunication Recruitment Application Fees

ITBP टेलीकम्यूनिकेशन हेड कांस्टेबल पद के लिए आवेदन फीस जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए ₹100 रखी गई है, और सब-इन्स्पेक्टर टेलीकम्यूनिकेशन पद के लिए आवेदन फीस जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए ₹200 रखी गई है। वही एससी/एसटी/महिला उमेदवार के लिए कोई फीस नहीं लगेगी। यह जानकारी भर्ती के नोटिफिकेशन में दी गई है।

ITBP Telecommunication Recruitment Qualification

ITBP टेलीकम्यूनिकेशन कांस्टेबल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता नीचे दी गई है। आवेदक की सभी शैक्षणिक योग्यता सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से होना जरूरी है।

Post NameQualification
Head Constableआवेदक को 12वीं की परीक्षा 50% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए और उसके पास PCM/इंजीनियरिंग में ITI/Diploma होना चाहिए।
Sub-InspectorB.Sc./BCA/B.Tech जैसी स्नातक डिग्री होनी चाहिए
Constableकेवल 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।

ITBP Telecommunication Recruitment PST Test

ITBP टेलीकम्यूनिकेशन कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के अंतर्गत निम्नलिखित मानक हैं।

डिस्क्रिप्शनहाइटChest (सिर्फ मर्द ऊमेंदवार के लिए)
पुरुषमहिलासीना (नॉर्मल)सीना (फुलाव के साथ)
अन्य राज्य और केंद्रशासित प्रदेश170 सेंटीमीटर157 सेंटीमीटर80 सेंटीमीटर85 सेंटीमीटर
अनुसूचित जनजाति के सभी उम्मीदवारों के लिए162.5 सेंटीमीटर150 सेंटीमीटर76 सेंटीमीटर81 सेंटीमीटर
गढ़वाली, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा श्रेणियों में आने वाले उम्मीदवार और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख क्षेत्र से संबंधित उम्मीदवार165 सेंटीमीटर155 सेंटीमीटर78 सेंटीमीटर83 सेंटीमीटर

यह जानकारी शारीरिक मानकों के अनुसार है, जो चयन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

ITBP Telecommunication Recruitment Salary

आईटीबीपी टेलीकम्यूनिकैशन भर्ती में सब इंस्पेक्टर (SI) को ₹35,400 से ₹1,12,400 तक सैलरी मिलेगी, हेड कॉन्स्टेबल को ₹25,500 से ₹81,100 तक सैलरी मिलेगी और कॉन्स्टेबल को ₹21,700 से ₹69,100 तक सैलरी मिलेगी।

ITBP Telecommunication Recruitment
ITBP Telecommunication Recruitment

ITBP Telecommunication Vacancy Apply Online

NotificationClick Here
Official WebSiteClick Here

ITBP टेलीकम्यूनिकेशन कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है।

आवेदन की शुरुआत 15 नवंबर 2024 से होगी।

Step:1 सबसे पहले ITBP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अगर आप ने पहले कभी रेजिस्ट्रैशन नहीं कीया है, तो आपको रेजिस्ट्रैशन करना होगा।

Step:2 वेबसाईट में भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरना है, जिसमे सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें।

Step:3 आवेदन फीस का भुगतान करें (यदि लागू हो तो)।

Step:4 आवश्यक सभी दस्तावेज़ों की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।

Step:5 सभी जानकारी की जाँच करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।

इसके बाद, उम्मीदवारों को अपने आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए वेबसाइट पर नियमित रूप से जाना चाहिए।

यह लेख भी जरूर पढे:-

PGCIL Recruitment 2024 पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 802 पद के लिए आवेदन किए शुरू, जाने उम्र सीमा, क्वालीफीकैशन और आवेदन प्रक्रिया

NSC Recruitment 2024 नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटीफीकैशन हुई जारी, मिलेगी बढ़िया सैलरी, जाने पात्रता

Leave a Comment