MPPGCL Recruitment 2024 मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में आई असिस्टन्ट इंजीनियर की भर्ती, वेतन 56 हजार से लेके 1.77 लाख तक

MPPGCL Recruitment मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) द्वारा सहायक अभियंता (Assistant Engineer) के पदों के लिए की जा रही है। इस भर्ती में कुल 44 वैकेंसी हैं, जिनमें से मेकानिकल, इलेक्ट्रिकल, और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी पोस्ट उपलब्ध हैं। इस भर्ती में परीक्षा ली जाएगी, जिनके अंकों के आधार पर उमेदवार का चयन किया जाएगा। इस भर्ती में उपलब्द पदों के लिए ₹56,100 से लेकर ₹1,77,500 तक वेतन दिया जाएगा। चलिए इस भर्ती के बारे में डिटेल्स में जानते है।

Company Nameमध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड
Post NameAssistant Engineer
Vacancy44
LocationMP
Apply ModeOnline
NotificationClick Here
Official SiteClick Here
MPPGCL Recruitment 2024
MPPGCL Recruitment 2024

MPPGCL Recruitment 2024

MPPGCL मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में कुल 44 पदों के लिए भर्ती की जा रही है, जिसमे 13 मेकानिकल, 15 इलेक्ट्रिकल, और 16 इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए हैं। सभी पोस्ट उत्पादन विभाग के लिए है। इन 44 पदों में 14 पोस्ट UR श्रेणी के लिए, 6 पोस्ट SC श्रेणी के लिए, 9 पोस्ट श्रेणी के लिए, 11 पोस्ट OBC श्रेणी के लिए, 4 पोस्ट ESW श्रेणी के लिए है।

Post NameVacancy
Assistant Engineer – Mechanical13
Assistant Engineer – Electrical15
Assistant Engineer – Electronics16
Total44

MPPGCL Recruitment Age Limit

MPPGCL भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष राखी गई है, और अधिकतम आयु 40 वर्ष राखी गई है। इन आयु सीमा की गणना 01/01/2024 के आधार पर की जाएगी। इस आयु पात्रता का पूर्ण करने वाले आवेदक ही इस भर्ती में आवेदन कर सकते है।

MPPGCL Recruitment Last Date

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में  सहायक अभियंता की भर्ती में आवेदन करने की शुरुआत 22 अक्टूबर 2024 से होगी और अंतिम तिथि 20 नवंबर 2024 है। इन तिथियों के दौरान इच्छुक और पात्र आवेदक को आवेदन करके फीस का भुगतान करना है।

MPPGCL Vacancy Application Fees

MPPGCL भर्ती में आवेदन करने की फीस सामान्य यानि जनरल वर्ग के लिए 1200 रखी गई है, और SC/ST, ओबीसी, EWS, दिव्यांग, और अन्य पीछड़े वर्ग के आवेदक के लिए 600 रखी गई है। इस आवेदन शुल्क का भुगतान आवेदक को ऑनलाइन करना होगा।

MPPGCL Recruitment Qualification

MPPGCL भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता नीचे दी गई है।

  1. सहायक अभियंता (Mechanical): उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से मेकानिकल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए।
  2. सहायक अभियंता (Electrical): उम्मीदवार को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए।
  3. सहायक अभियंता (Electronics): उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए।

MPPGCL Recruitment Selection Process

MPPGCL भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CPT): यह परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
  1. मेरिट लिस्ट: परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
  1. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

MPPGCL Recruitment Documents

  • मध्यप्रदेश के मूल निवासी होने का प्रमाणपत्र
  • 10th कक्षा की मार्कशीट
  • शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • आयु प्रमाणपत्र (आयु में छूट के लिए)
  • जाती प्रमाणपत्र
  • दिव्यांग प्रमाणपत्र
  • आवेदक की हाल की फोटो कॉपी
  • आवेदक के स्कैन कीये हुए हस्ताक्षर
  • आवेदक का मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • आई डी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेन्स या वोटर आईडी कार्ड वगेरा।
MPPGCL Recruitment 2024
MPPGCL Recruitment 2024

MPPGCL AE Vacancy Online Apply

MPPGCL भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है।

Step:1 उम्मीदवारों को सबसे पहले एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट (mponline.gov.in) पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म सेक्शन 22 अक्टूबर 2024 के दिन ओपन होगा। 

Step:2 उम्मीदवार को अपनी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। 

Step:3 लॉगिन करने के बाद सभी आवश्यक विवरण भरना है। भर्ती के सबंधित आपकी जो भी जानकारी मांगी जाए वो सही से भरनी है।

Step:4 आवेदन के दौरान उम्मीदवार को अपनी 10वीं की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र (यदि मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं), जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षण का लाभ लेना है), और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।

Step:5 उसके बाद ऐप्लीकैशन फीस ऑनलाइन भरनी है, जिसमे सामान्य श्रेणी के लिए ₹1200 और मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन, और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹600 का आवेदन शुल्क है।

Step:6 सभी जानकारी सही से चेक करने बाद फॉर्म सबमिट करना है।

इस चरणों का पालन की मदद से आप आशानी से MPPGCL भर्ती के आवेदन कर पाएंगे।

यह लेख भी जरूर पढे:-

WCL Apprentice Recruitment 2024 सरकार की कोल कंपनी में आई बिना परीक्षा के अप्रेन्टिस की भर्ती, क्वालीफिकैशन के हिसाब से करे आवेदन

RRB NTPC Undergraduate Level Recruitment 2024 भारतीय रेलवे में विभिन्न पदों पर आई बड़ी भर्ती, जाने अंतिम तिथि, क्वालिफिकैशन और आवेदन प्रक्रिया

Leave a Comment