ONGC Apprentice Vacancy 2024 ऑइल एण्ड नैचरल गैस कॉर्पोरेसन की तरफ से आई 2236 पदों के लिए भर्ती, न्यूनतम 10th पास भी कर सकते है आवेदन

ONGC (Oil and Natural Gas Corporation) में Apprentice Vacancy 2024 एक अवसर है जो छात्रों को विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका देती है। इस भर्ती में विभिन्न शैक्षणिक योग्यता वाले छात्रों के लिए अवसर उपलब्ध हैं, जैसे कि ग्रेजुएट, डिप्लोमा धारक, और ITI पास छात्र। इस भर्ती के तहत, छात्रों को विभिन्न कार्य केंद्रों पर काम करने का मौका मिलता है। ONGC Apprentice Vacancy में कुल 2236 पदों की भर्ती की जा रही है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि सिविल, इलेक्ट्रिकल, और कंप्यूटर ऑपरेटर आदि के लिए अवसर शामिल हैं। चलिए इस भर्ती के बारे में डिटेल्स में जानते है।

ONGC Apprentice Vacancy
ONGC Apprentice Vacancy

ONGC Apprentice Vacancy 2024

ऑइल एण्ड नैचरल गैस कॉर्पोरेसन में अप्रेन्टिस की भर्ती नोटीफिकैशन जारी हो चुकी है, जिसमे कुल 2236 पदों के लिए भर्ती की जा रही है। इस भर्ती में आवेदन भी शुरू हो चुके है, अगर आप इच्छुक है तो पूरी डिटेल्स पढ़के बिना देरी कीये आवेदन कर दीजिए। इस भर्ती में कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

CompanyOil and Natural Gas Corporation
Post NameApprentice
Total Post2236
How to ApplyOnline
LocationAll India
Official SiteClick Here
Apply For Graduates/ Diploma CandidatesClick Here
Apply For ITI CandidatesClick Here

ONGC Apprentice Recruitment Last Date

ONGC अप्रेन्टिस भर्ती की ऑफिसियल नोटीफिकैशन 4 अक्टूबर 2024 को जारी हुई है, और इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि है 5 अक्टूबर 2024, और अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 है। इसकी रिजल्ट की डेट 15 नवंबर 2024 है, जीस दिन इस पोस्ट के लिए सिलेक्शन भी होगा।

ONGC Apprentice Recruitment Age Limit

ओएनजीसी अप्रेन्टिस भर्ती के लिए आवेदन की उम्र सीमा 18 से 24 वर्ष के बीच है। विशेष श्रेणियों के लिए उम्र में छूट भी दी जाएगी। उम्र की कैल्कूलेशन 25 ऑक्टोबर 2024 के आधार पर की जाएगी। यानि आवेदन की जन्म तिथि 25 ऑक्टोबर 2000 से 25 ऑक्टोबर 2006 के बीच होनी चाहिए।

ONGC Apprentice Vacancy Selection Process

ONGC अप्रेन्टिस भर्ती चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के अंकों का उपयोग किया जाएगा। यह प्रक्रिया उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगी, जिसमें ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारकों के लिए अलग-अलग मानदंड हो सकते हैं, और डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के आधार पर भी किया जाएगा।

ओएनजीसी अप्रेन्टिस चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड दिया जाएगा, जो ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 9,000 रुपये प्रति माह और डिप्लोमा धारकों के लिए 8,000 रुपये प्रति माह होगा। वही 10th, 12th पास के लिए 7,000 प्रति माह होगा, 1 साल की टर्म वाले ITI Trade Apprentices के लिए 7,700 प्रति माह होगा और 2 साल की टर्म वालो के लिए 8,050 प्रति माह होगा।

ONGC Apprentice Vacancy Qualification

ONGC अप्रेन्टिस भर्ती के लिए अलग-अलग 40 ट्रेड के लिए अलग-अलग शैक्षणिक लायकात निश्चित की गई है, जो नीचे मुजब है।

Post NameQualification
लाइब्रेरी आसिस्टन्ट10th पास
फ्रन्ट ऑफिस आसिस्टन्ट12th पास
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिकइंस्ट्रूमेंट मैकेनिक में आईटीआई
इलेक्ट्रीशियनइलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई
मेकेनिक डिजलडीजल मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई
कंप्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टन्ट (सीओपीए)कोपा ट्रेड में आईटीआई
मेकिनिस्टमशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई
फिटरफिटर में आईटीआई
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीसियन (रेडियोलोजी)मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीसियन (रेडियोलॉजी) में आईटीआई
ड्राफ्ट्समैन (सिविल)ड्राफ्ट्समैन (सिविल) ट्रेड में आईटीआई
फायर सैफ्टी टेक्नीसियन (ऑइल & गैस)रेलेवन्ट ट्रैड में आईटीआई
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिकइलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक में आईटीआई
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीसियन (पेथोलोजी)मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीसियन (पैथोलॉजी) में आईटीआई
डाटा एंट्री ऑपरेटरग्रैजूएट
सर्वेयरसर्वेयर ट्रेड में आईटीआई
मिकैनिक रिपेर एण्ड मैन्ट्नन्स ऑफ वीइकलमैकेनिक मोटर वाहन ट्रेड में आईटीआई
स्टेनोग्राफर (इंग्लिश)स्टेनोग्राफी (अंग्रेजी) ट्रेड में आईटीआई
स्टोर कीपर (पेट्रोलियम उत्पाद)ग्रैजूएट
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीसियन (कार्डियोलोजी)मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीसियन (कार्डियोलोजी) में आईटीआई
वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक)वेल्डर ट्रेड में आईटीआई
सेक्रिटरीअल असिस्टन्ट ग्रैजूएट
मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंगमैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर में ट्रेड सर्टिफिकेट कंडीशनिंग
एक्सीक्यूटूव (एचआर)बी.बी.ए. की डिग्री
पेट्रोलियम एक्सीक्यूटूवएक विषय के रूप में जिओलोजी के साथ ग्रैजूएट
कंप्यूटर साइन्स एक्सीक्यूटूव (ग्रैजूएट)इलेक्ट्रानिक्स एक्सीक्यूटूव (ग्रैजूएट)मैकेनिकल एक्सीक्यूटूव (ग्रैजूएट)इलेक्ट्रिकल एक्सीक्यूटूव (ग्रैजूएट)सिविल एक्सीक्यूटूव (ग्रैजूएट)इन्स्ट्रमेन्टैशन एक्सीक्यूटूव (ग्रैजूएट)


इंजीनियरिंग में रीस्पेक्टिव डिसप्लिन की डिग्री
लेबोरेटरी असिस्टन्ट (केमिकल प्लांट)बी.एससी. (केमिस्ट्री)
फायर सैफ्टी एक्सीक्यूटूवबी.टेक/बी.एससी (फायर एंड सैफ्टी)
इलेक्ट्रिकल एक्सीक्यूटूव (डिप्लोमा)सिविल एक्सीक्यूटूव (डिप्लोमा)कंप्यूटर साइन्स एक्सीक्यूटूव (डिप्लोमा)इन्स्ट्रमेन्टैशन एक्सीक्यूटूव (डिप्लोमा)इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलेकम्यूनिकैशन एक्सीक्यूटूव (डिप्लोमा)मैकेनिकल एक्सीक्यूटूव (डिप्लोमा)इलेक्ट्रानिक्स एक्सीक्यूटूव (डिप्लोमा)


संबंधित विषयों में तीन साल का डिप्लोमा इंजीनियरिंग
अकाउंट एक्सीक्यूटूवकॉमर्स में बैच्लर्स (स्नातक) डिग्री  
ONGC Apprentice Vacancy
ONGC Apprentice Vacancy

ONGC Apprentice Vacancy Documents

  1. शैक्षणिक प्रमाण पत्र: उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र (जैसे 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, ITI या ग्रेजुएट आदि डिग्री) की कॉपी प्रस्तुत करनी होगी।
  2. आधार कार्ड: पहचान के लिए आधार कार्ड की कॉपी आवश्यक है।
  3. पैन कार्ड: पैन कार्ड की कॉपी भी आवश्यक हो सकती है।
  4. फोटोग्राफ: हाल की पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।
  5. अन्य दस्तावेज: यदि उम्मीदवार SC/ST/OBC श्रेणी से संबंधित है, तो संबंधित प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।

ONGC Apprentice Recruitment Apply Online 2024

ONGC अप्रेंटिस के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है।

Step:1 उम्मीदवारों को ONGC की आधिकारिक वेबसाइट (ongcapprentices.ongc.co.in) या NATS (National Apprenticeship Training Scheme) की वेबसाइट (nats.education.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Step:2 रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरना होगा, जिसमें उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, और अन्य आवश्यक विवरण शामिल होंगे।

Step:3 आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज़ जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करने होंगे।

Step:4 सभी जानकारी और दस्तावेज़ भरने के बाद, आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा।

Step:5 चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के शैक्षणिक प्रमाण के अंकों का उपयोग किया जाएगा, और चयनित उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा।

इस प्रकार, ONGC अप्रेंटिस के लिए आवेदन प्रक्रिया सरल और स्पष्ट है, जिसमें रजिस्ट्रेशन से लेकर आवेदन फॉर्म भरने और दस्तावेज़ अपलोड करने तक के चरण शामिल हैं।

यह लेख भी जरूर पढे:-

Bank Of Maharashtra Recruitment 2024: 600 पदों के लिए अप्रेंटिस की भर्ती हुई जारी, जाने कौन कौन से राज्यों में कितनी वैकन्सी? जल्द ही करे आवेदन

UIIC AO Recruitment 2024 Apply Now, काफी बढ़िया सैलेरी के साथ यूनाइटेड इंडिया इन्श्योरेन्स कंपनी में आई भर्ती, आवेदन हुए शुरू

Leave a Comment