PM Surya Ghar Scheme Apply Process, क्या इससे मुफ़्त बिजली मिलती है? प्रधानमंत्री सूर्य घर स्कीम के बारे में जानिए सारा कुछ

PM Surya Ghar Muft Bijli Scheme के बारे में इस लेख में जानकारी मिलने वाली है। “प्रधानमंत्री सूर्य घर स्कीम’’ इस स्कीम में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। इस स्कीम में घर की छत पर सोलर सिस्टम लगाया जाएगा, यानि सोलर पैनल घर की छत पर लगाए जाएंगे और उसके द्वारा मुफ्त बिजली का उत्पादन किया जाएगा।

PM Surya Ghar Scheme क्या है?, इससे आपको कितना लाभ मिलेगा? इस स्कीम में कौन कौन आवेदन कर सकता है?, और PM सूर्यघर स्कीम में ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है? इस बारे में इस लेख में डीटेल में जानकारी प्रदान की जाएगी।

PM Surya Ghar Scheme
PM Surya Ghar Scheme

PM Surya Ghar Scheme क्या है?

प्रधानमंत्री सूर्यघर स्कीम, या सूर्योदय स्कीम, या सोलर रूफ टॉप स्कीम, ये तीनों एक ही है। इसका नाम पहले सूर्योदय स्कीम था, जीसको बदल करके PM Surya Ghar Scheme नेम रखा गया है।

प्रथम स्टेज में इसमें 1करोड़ परिवारों को लाभ दिया जाएगा। 1करोड़ परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली इसमें दी जाएगी और उनकी घर पर सोलर सिस्टम लगाया जाएगा। इस स्कीम में भारत सरकार 75,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस स्कीम के तहत प्रारंभ में एक करोड़ परिवारों को सोलर रूफ टॉप लगाने के लिए सरकार मदद करेगी। इससे उनका बिजली का बिल भी जीरो होगा और साथ साथ सामान्य परिवार अपने घर पर बिजली पैदा करके बिजली बेच करके कमाई भी करेगा।

PM Surya Ghar Scheme में कितनी सब्सिडी मिलेगी?

इस स्कीम में जो गरीब परिवार है, जिस परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्कीम में लाभ मिले, उनको भी जोड़ा जाएगा। जो मध्यम वर्गीय परिवार है, या गरीब परिवार है, उनको इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा। 

इस स्कीम में सब्सिडी का भी प्रावधान है, अगर आप इस स्कीम में आवेदन करते हो और इस स्कीम का लाभ लेते हो, सोलर सिस्टम लगवाते हो तो आपको सब्सिडी भी दी जाएगी। इसमें आपको ₹30,000 से लेकर के ₹78,000 तक की सब्सिडी मिलती है।

PM Surya Ghar Scheme में कौन कौन Apply कर सकता है?

इस स्कीम में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट मायने रखते है, यानि अगर आपको इस स्कीम का लाभ लेना है, तो नीचे दिए गए मुद्दों की जरूरत पड़ेगी।

  • घर की छत पर जरूरी जगह

इसके बाद बात करते है कि इस स्कीम में कौन कौन आवेदन कर सकता है? इसमें आवेदन करने की क्या कंडीशन है? तो इस स्कीम में आवेदन करने की कुछ कंडीशन है जैसे कि इसमें घर की छत पे सोलर सिस्टम लगाया जाएगा, सोलर पैनल है वो घर की छत पर लगाया जाएगा तो आपकी घर की छत पर इतना स्पेस होना चाहिए।

  • बिजली मीटर / बिल का भुगतान

दूसरा आपके घर में पहले से बिजली मीटर लगा होना चाहिए, और आपका बिजली का बिल है वो बकाया नहीं होना चाहिए। इसमें जैसे ही आप आवेदन करोगे तो आपको कॅस्यूमर ID की जरूरत रहेंगी तो बिजली मीटर आपके घर में लगा होना चाहिए।

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए

इसके अलावा आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए, स्थाई निवासी होना चाहिए, निवास का प्रमाण उसको देना होगा, इन्कम का प्रमाण उसको देना होगा। इन्कम का प्रमाण से संबंधित डॉक्यूमेंट लगाने होंगे। इसके अलावा अन्य जो डॉक्यूमेंट है जैसे आई डी डॉक्यूमेंट उसमें आप अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड इन में से कोई आई डी लगा सकते हो।

  • जरूरी डॉक्युमेंट्स

रेसीडेंस प्रूफ के डॉक्यूमेंट है जैसे आपका आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस वगैरह इनमे से कोई डॉक्यूमेंट लगा सकते हो यानी की सभी डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए। इसके अलावा इसमें उन लोगों को भी जोड़ा जाएगा जिनको प्रधानमंत्री आवास स्कीम में लाभ मिला हुआ है।

PM Surya Ghar Scheme
PM Surya Ghar Scheme

PM Surya Ghar Scheme में कैसे अप्लाइ करे?

अब बात करते हैं कि इस स्कीम में आवेदन कैसे किया जाएगा? अगर आप एलिजिबल कैंडिडेट हो और PM सूर्य घर स्कीम का लाभ लेना चाहते हो तो इसमें आवेदन कैसे होगा?

PM Surya Ghar Scheme ApplyClick Here
  1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करना है, जिससे आप इस स्कीम के होम पेज पर आ जाएंगे।
  1. आपको लेफ्ट साइड में Apply For Rooftop Solar दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना है।
  1. अब आपको Registration करना होगा, उसके लिए आपको State, District, Electricity Provider Company को सिलेक्ट करना है, और अपना Consumer Number एंटर करना है।
  1. उसके बाद आपके सामने आपका रेजिस्टर्ड नेम आ जाएगा जो चेक करने Proceed पर क्लिक कर देना है।
  1. अब Mobile नंबर डालके OTP एंटर करके, Email एंटर करके Captcha फिल कर देना है, और Submit पर क्लिक कर देना है।
  1.  उसके बाद आपको Login करना है, मोबाईल नंबर और ओटीपी डालके के Captcha फिल करके Login करना है।
  1. लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने Apply for Rooftop Solar लिखा आएगा जहा नीचे Proceed पर क्लिक करना है।
  1. अब आपके सामने Form खुल जाएगा, जिसमे Applicant Details फिल करनी है, उसके बाद Electricity Distribution Company की डिटेल्स फिल करनी है, उसके नीचे आपकी Contact Details फिल करनी है, उसके बाद Solar Rooftop की डिटेल्स एंटर करनी है। 
  1. उसके बाद आपके सामने Solar Rooftop Calculator आ जाएगा, जिसमे डिटेल्स एंटर करके आपके सामने Calculation आ जाएगा, जिसमे आपको कितना खर्च होगा और कितनी सब्सिडी मिलेगी, वो सब आ जाएगा।
  1. अब आपको Location पॉइंट करना है, कि किस लोकैशन पर आपको सोलर लगवाना है? उसके बाद Save & Next कर देना है।
  1. उसके बाद आपको अपना लास्ट 6 महीने का कोय भी बिजली का बिल Document के रूप में अपलोड करना है, और Final Submission के ऊपर क्लिक कर देना है।
  1. तो आपका PM Surya Ghar Muft Bijli Scheme रेजिस्ट्रैशन सक्सेसफुली हो चुका है।
  1. अब आपको Bank details एंटर करने के लिए Submit Bank के ऊपर क्लिक करना है, बैंक की सारी डिटेल्स एंटर करके अकाउंट पासबुक या फिर स्टैट्मन्ट या फिर केन्सल्ड चैक को अपलोड करके Submit कर देना है।

आपकी ऐप्लीकैशन को चेक किया जाएगा, और अगर सब सही रहा तो आपको Approval दिया जाएगा।

यह लेख भी जरूर पढे:-

PM Kisan e-KYC कैसे करे? PM Kisan e-KYC face authentication Process, आधार से मोबाईल नंबर लिंक नहीं है तो चलेगा

Leave a Comment