PMEGP Loan Scheme यानी की Prime Minister’s Employment Generation Program, जहाँ पर आपको ₹50,00,000 का लोन मिल सकता है वो भी सिर्फ 10-11% इन्ट्रेस्ट पे। ऊपर से आपको गवर्नमेंट की साइड से 35% की सब्सिडी भी मिल जाएगी। इस लेख में हम आपको PMEGP स्कीम से रिलेटेड सारी डिटेल्स बताएंगे और आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हो? ये भी स्टेप बाइ स्टेप जानने को मिलेगा। आप कोई बिजनस करते हो, या फिर बिजनस स्टार्ट करना चाहते हो और उसके लिए आपको पैसे की जरूरत है, तो PMEGP Loan के तहत आपको 50 लाख तक का लोन मिल सकता है।
PMEGP Loan के लिए पात्रता क्या है? और कैसे चेक करे?
सबसे पहले बात करते है की कौन कौन PMEGP लोन के लिए स्कीम के लिए अप्लाई कर सकता है। यानी की इसका एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया।
- पहला क्राइटीरिया है की आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।
- दूसरा ये है की आप कम से कम 8th क्लास पढे होने चाहिए।
- तीसरा है की इसमें बाकी लोन्स की तरह कोई इन्कम क्राइटीरिया नहीं है, आपकी इन्कम कितनी भी हो सकती है।
- चौथा है की आपकी अगर कोई ऑलरेडी एग्ज़िस्टिंग यूनिट है जीसको गवर्नमेंट की तरफ से सपोर्ट मिल रहा है, तो आप इसके लिए एलिजिबल नहीं है।
- पाँचवा पॉइंट है की आपका एक वेलीड Aadhaar Card नंबर होना चाहिए।
पात्रता चेक करने के लिए:
किसी भी लोन के लिए अप्लाई करने से पहले एलिजिबिलिटी। चेक करना जरूरी है, एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- इंडियन गवर्नमेंट का एक पोर्टल है, www.jansamarth.in जहा पर आप गवर्नमेंट की बाकी सारी स्कीम्स की भी डीटेल्स चेक कर सकते है। इस पोर्टल को ओपन करना है।
- इसमे चेक करना हैं की हम एलिजिबिल हैं या नहीं? लिजिबिलिटी चेक करने के लिए बेसिक डीटेल्स भरना हैं, जैसे की Type of Business, Education, Qualification, Location और Gender।
- फिर आपको पूछेगा की आपका प्रोजेक्ट सेटअप करने में कितना खर्चा आएगा? और आपका कॉन्ट्रिब्यूशन उसमें कितना हैं? आप अपने हिसाब से टोटल खर्चा बता सकते है और उसमें आपका कॉन्ट्रिब्यूशन कितना हैं? तो आपको जवाब देने के बाद Eligibility पे क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपको इस स्कीम में टोटल कितने पैसे मिल सकते हैं, वो बता देगा और इसमें कितनी सब्सिडी के लिए भी आप एलिजिबल हो, वो भी बता देगा। इस पोर्टल में आपको EMI भी दिखा देगा।
PMEGP Loan के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स जरूरी है?
अब बात करते है की आपको इस लोन के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स होने चाहिए? डॉक्युमेंट्स काफी जरूरी है कोयभी स्कीम हो या लोन हो डॉक्युमेंट्स का होना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
- पहला डॉक्यूमेंट आपकी लेटेस्ट Passport Size Photo
- क्वालिफिकेशन प्रूफ यानि Educational Qualification Certificate होना चाहिए।
- ये एक बिज़नेस लोन है, तो आपका जो बिज़नेस है उसकी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट CA से बनवानी होगी।
- अगर आप किसी स्पेशल कैटेगरी से बिलौंग करते है, तो उस Special Category का Certificate आपके पास होना चाहिए जो आपको बाद में अपलोड करना पड़ेगा।
- अगर आप किसी Rural एरिया से है, तो आपके पास उस Rural Area का Certificate होना चाहिए।
PMEGP Loan में मैक्सीमम कितना लोन मिल सकता है?
बड़े स्कीम में आपको मैक्सिमॅम कितने का लोन मिल सकता है? यार अगर आप कोई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सेटअप करे तो आपको मैक्सिमॅम ₹50,00,000 तक का लोन मिल सकता है।
अगर आपको एक सर्विस यूनिट सेटअप करे तो आपको मैक्सिमॅम ₹20,00,000 तक का लोन मिल सकता है।
PMEGP Loan के लिए अप्लाइ कैसे करें?
अब बात करते है की इसको अप्लाई करने का एग्ज़ैक्ट प्रोसेसर क्या है? अप्लाइ करने के लिए नीचे दिए गए Click Here बटन पर क्लिक करके आप सीधा गवर्नमेंट की वेबसाईट पे चले जाओगे, और सीधा PMEGP होम पेज खुल जाएगा।
PMEGP Loan Apply | Click Here |
- Home Page में आपको Application For New Unit का ऑप्शन दिखेगा उसमे आपको क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके सामने पूरा फॉर्म खुल जाएगा जिसमे डिटेल्स भरनी है।
- अब सबसे पहले आपको अपना Aadhaar नंबर डालना है, अगर आधार अभी अभी एनरोल किया है, पर अभी आया नहीं है, तो आप इसमे एनरोलमेंट नंबर भी डाल सकते हो।
- फिर सेकंड कॉलम में आपका Name, जो भी एंटिटी लोन के लिए अप्लाई कर रही है उसका नाम आना चाहिए। अगर आप बिज़नेस के नेम से लोन लेना चाह रहे हैं तो आपके बिज़नेस का नाम आएगा।
- थर्ड कॉलम Sponsoring Agency में आपको चार ऑप्शन्ज़ दिखेंगे, आप इनमे से कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं। बेसिक्ली गवर्नमेंट इन चार एजेंसीज के थ्रू PMEGP लोन ग्राउंड लेवल पे इम्प्लिमेंट कर रहा है।
- अब नेक्स्ट स्टेप में अपना Address डालना, और अपनी जो भी स्पॉन्सिंग एजेंसी आपने सेलेक्ट की है, उसकी ऑफिस डीटेल्स दिख जाएंगे।
- अब आपको अपनी बेसिक डीटेल्स जैसे की Gender,Date of Birth, Social Category, Qualification, और पॉलिसीस एड्रेस डालना होगा।
- बाकी के 15 पॉइंट बहुत इम्पोर्टेन्ट है, यहाँ पे आपको Type Of Activity डालना होगा यानी की आपका बिज़नेस मैनुफ़ैक्चरिंग है, सर्विस है या ट्रेनिंग? आप यहाँ पे जो भी सेलेक्ट करेंगे उससे रिलेटेड ऑप्शन्ज़ में आपको फिर पॉइंट नंबर 16 में दिखेगी।
- बेसिक्ली पॉइंट नंबर 16 में आपको बताना होगा की आप किस टाइप के प्रॉडक्ट बनाएंगे या बेचेंगे। पॉइंट नंबर 17 में EDP ट्रेनिंग यानी की Entrepreneur Development Programme यहाँ पर अभी आप No सेलेक्ट कर सकते हो, लेकिन जैसे ही आपका लोन सैंक्शन हो जाएगा आपको ये प्रोग्राम पूरा करना पड़ेगा। उसके बाद ही आपके बैंक में पैसे ट्रांसफर होंगे।
- पॉइंट 19 भी आपको ध्यान से भरना पड़ेगा, इसमें आपको अपने बिज़नेस की कॉस्ट भरनी पड़ेगी जिसके बेसिस पे आपका लोन सैंक्शन होगा।
- पॉइंट नंबर 20 से 22 में आपको अपनी Bank Account डीटेल्स भरनी है। याद रहे, आप उसमें वही डीटेल्स भरिएगा जो आप अपने बिज़नेस से लिंक करना चाहते हो।
- लास्ट स्टेप में आपसे पूछेगा की आप CGTMSE अवैल करना चाहते हो, और आपने ये PMEGP के बारे में कहाँ से सुना वो आप अकॉर्डिंग्ली भर सकते हो।
- इसके बाद आपको Save Applicant Data पे क्लिक करना है। जैसे आप क्लिक करेंगे, आपका एक ऐप्लिकेशॅन ID और Password जेनेरेट हो जाएगा, जीसको आप सेव करके रख लीजिएगा फ्यूचर रिफरेन्स के लिए काम आएगा।
- Documents Upload: इसके बाद आपको अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है। जैसे आप अपलोड डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करोगे, आपके पास डाक्यूमेंट्स अपलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा।
- अब अपनी पासपोर्ट साइज Photo और प्रोजेक्ट रिपोर्ट, कास्ट सर्टिफिकेट अगर कुछ भी डाक्यूमेंट्स है वो अपलोड कर सकते हैं।
- उसी स्क्रीन पे आपको अपलोड डाक्यूमेंट्स के साइड में Score Card का एक ऑप्शन दिखेगा, जीस पर आपसे बहुत सारे सवाल पूछे जाएंगे, उस सवालों के जवाब के ऊपर आपकी एक स्कोरिंग की जाएगी, और आपको अंत में Total Score बात दिया जाएगा।
- अगर आपका Total Score 60 से ज्यादा है तो आपके Approve होने के चांसिस बढ़ जाएंगे। उसके बाद आपको Final Submission पे क्लिक करके इसको Submit कर देना है।
अगर आपका Application Approve हो जाता है, तो बहुत ही जल्द आपको इम्प्लीमेंट एजेंसी KVIB या KVIC से कॉल आएगा।
यह लेख भी जरूर पढे:-
PM Jan Dhan Account 2024 Apply Process, जन धन खाता खुलवा सकते है 0 बैलन्स पे, जल्दी जाने