SPMCIL Recruitment 2024 एसपीएमसीआईएल नर्मदापुरम की भर्ती हुई जारी, सैलरी 27 हजार से 1 लाख तक, करे ऑनलाइन आवेदन

SPMCIL Recruitment, या सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की भर्ती, एक सरकारी नौकरी के अवसर है जिसमें विभिन्न तकनीकी पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। यह भर्ती सभी भारत के उम्मीदवारों के लिए खुली है और इसमें स्थायी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती में विभिन्न पदों जैसे कि वेलफेयर ऑफिसर, सुपरवाइजर प्रोडक्शन, सुपरवाइजर टेक्निकल, और सुपरवाइजर इलेक्ट्रिकल के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

SPMCIL Narmadapuram Recruitment 2024

SPMCIL (सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) में वेलफेयर ऑफिसर – 1 वैकेंसी, सुपरवाइजर (प्रोडक्शन लैब) – 3 वैकेंसी, सुपरवाइजर (टेक्निकल सेफ्टी) – 1 वैकेंसी और सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल) – 1 वैकेंसी निकाली गई है। यानि टोटल 6 वैकन्सी है।

Post NameVacancies
Supervisor-Production/Lab3
Welfare Officer1
Supervisor – Electrical 1
Supervisor – Technical Safety1
Total6
SPMCIL Recruitment
SPMCIL Recruitment

SPMCIL Recruitment Last Date

SPMCIL नर्मदापुरम भर्ती के लिए आवेदन की तिथियाँ नीचे दी गई हैं।

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 19 अक्टूबर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 18 नवंबर 2024

आप इन तिथियों के बीच SPMCIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

SPMCIL Vacancy Age Limit

SPMCIL नर्मदापुरम भर्ती के लिए उम्र सीमा न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष रखी गई है, और अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष रखी गई है। इसमे उम्र सीमा की गणना 18.11.2024 के आधार पर की जाएगी। इसमें SC/ST केटेगरी के लोगों को 5 वर्ष की छूट, OBC केटेगरी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। वही PwBD UR/EWS को 10 वर्ष की छूट, PwBD OBC-NCL को 13 वर्ष की छूट, और PwBD SC/ST को 15 वर्ष की छूट मिलेगी। आवेदक को उम्र के प्रूफ के तौर पर आयु प्रमाण पत्र देना पद सकता है।

SPMCIL Recruitment Application Fees

SPMCIL नर्मदापुरम भर्ती के लिए आवेदक UR, EWS और OBC केटेगरी के लिए आवेदन शुल्क ₹600 रहेगा। जो जीएसटी सहित और नॉन-रिफंडेबल रहेगा।  हालाँकि SC/ST/PwBD केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 रहेगा, जो नॉन-रिफंडेबल रहेगा। ये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा।

SPMCIL Recruitment Salary

SPMCIL भर्ती में विभिन्न पोस्टों के लिए सैलरी नीचे दी गई है।

  1. वेलफेयर ऑफिसर: ₹29,740 से ₹1,03,000 तक
  2. सुपरवाइजर (प्रोडक्शन लैब): ₹27,600 से ₹95,910 तक
  3. सुपरवाइजर (टेक्निकल सेफ्टी): ₹27,600 से ₹95,910 तक
  4. सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल): ₹27,600 से ₹95,910 तक.

यह सैलरी विभिन्न कारकों पर निर्भर कर सकती है, जैसे कि अनुभव और पद की जिम्मेदारियाँ।

SPMCIL Recruitment Qualification

SPMCIL भर्ती के लिए पद वाइज़ शैक्षणिक योग्यता नीचे दी गई है।

  1. वेलफेयर ऑफिसर:
    • पूर्णकालिक डिग्री या पूर्णकालिक डिप्लोमा Social Science में होना चाहिए।
    • हिंदी का ज्ञान आवश्यक है।
  2. सुपरवाइजर (प्रोडक्शन लैब):
    • प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा Pulp & Paper Technology, Chemical Technology या Chemical engineering में होना चाहिए।
    • B.Tech/B.Sc.(Engh.)/B.E. कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं।
  3. सुपरवाइजर (टेक्निकल सेफ्टी):
    • प्रथम श्रेणी में Industrial Safety क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए।
    • B.Tech/B.Sc.(Engh.)/B.E. कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं।
  4. सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल):
    • प्रथम श्रेणी में Electrical engineering में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
    • B.Tech/B.Sc.(Engh.)/B.E. कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं।

इन योगिताओं के आधार पर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए आपको नोटीफीकैशन पढ़ना होगा।

SPMCIL Recruitment Exam Pattern

SPMCIL भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न की जानकारी नीचे दी गई है। जो ऑनलाइन परीक्षा होगी। ऑनलाइन परीक्षा कुछ निश्चित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

TestQuestionsMarks
प्रोफेसनल नालेज50100
इंग्लिश लैंग्वेज2525
जनरल अवेर्नेस2525
लोजिकल रीज़निंग2525
क्वानटिटेटीव एप्टीट्यूड2525
Total150200

SPMCIL Recruitment Documents

  • हाल की कलरफूल पासपोर्ट साइज़ फोंटो
  • आईडेन्टिटी वेरीफिकेशन के आधार कार्ड/पान कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेन्स/वोटर आईडी कार्ड
  • बाएं अंगूठे का निशान वाला स्कैन्ड डॉक्स
  • स्कैन्ड हस्ताक्षर
  • हाथ से लिखा घोषणा पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • इग्ज़ैम के लिए कॉल लैटर डाउनलोड करना होगा, जो इग्ज़ैम के व्यक्त साथ रखना होगा।
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • अन्य दस्तावेज
SPMCIL Recruitment
SPMCIL Recruitment

SPMCIL Narmadapuram Vacancy Apply Online

SPMCIL नर्मदापुरम भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है।

NotificationClick Here
SPMCIL Vacancy ApplyClick Here
  1. SPMCIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका लिंक हमने ऊपर दिया हुआ है।
  2. वेबसाइट पर भर्ती या करियर सेक्शन में जाएं।
  3. संबंधित भर्ती विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें। नोटीफीकैशन का लिंक हमने ऊपर दिया हुआ है। 
  4. नोटीफीकैशन में दिए अप्लाइ लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
  5. सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को स्कैन करके अपलोड करें।
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें। जो ऑनलाइन ही करना होगा।
  7. सभी जानकारी सही से भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
  8. आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लें और भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें।

ऐसे आप सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म भर सकते हो, और इस भर्ती का लाभ उठा सकते हो।

यह लेख भी जरूर पढे:-

AIASL Recruitment 2024 एआई एयरपोर्ट सर्विसेज़ लिमिटेड मुंबई स्टेशन पे आई 1067 पदों के लिए भर्ती, जाने पूरी नोटिफिकैशन

NMDC Junior Officer Vacancy 2024 नैशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में जूनियर ऑफिसर (ट्रैनी) की भर्ती हुई शुरू, अभी करे आवेदन

Leave a Comment