Union Bank Of India LBO Recruitment 2024 लोकल बैंक ऑफिसर के पद के लिए 1500 की भर्ती हुई जारी, जाने पूरी नोटीफीकैशन

Union Bank Of India LBO Recruitment 2024 यानि यूनियन बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर की भर्ती निकाली गई है, जिसमे 1500 वेकेंसी उपलब्ध हैं। यह भर्ती मुख्य रूप से लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के पदों के लिए है। इस भर्ती के लिए ओफिशल नोटीफीकैशन जारी हो चुकी है। इसमे आवेदन करने के लिए कुछ आयु सीमा निश्चित की गई है, और शक्षणिक योग्यता भी निश्चित की गई है, जो आपके लेख में आगे जानने को मिलेगा।

Union Bank Of India LBO Recruitment 2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की भर्ती में कुल 1500 वैकेंसी उपलब्ध हैं, जो लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के पद के लिए हैं। भर्ती में विभिन्न राज्यों के लिए वैकेंसी की संख्या का विवरण नीचे दिया गया है।

राज्यवैकन्सी
कर्नाटक300
आंध्र प्रदेश200
गुजरात200
तमिलनाडु200
तेलंगाना200
केरल100
उड़ीसा100
पश्चिम बंगाल100
असम50
महाराष्ट्र50
कुल1500

इन सभी राज्यों में लोकल लैंगुएज की आवश्यकता भी है, इसलिए उम्मीदवारों को उस राज्य की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए जहां से वे आवेदन कर रहे हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया LBO भर्ती के लिए सैलरी ₹48,480 से ₹85,920 तक होगी। औसतन, उम्मीदवारों को लगभग ₹49,000 की बेसिक सैलरी मिलेगी, और जब सभी भत्ते (जैसे HRA, DA आदि) जोड़े जाएंगे, तो यह सैलरी लगभग ₹60,000 तक पहुँच सकती है।

Union Bank Of India LBO Recruitment
Union Bank Of India LBO Recruitment

Union Bank Of India LBO Recruitment Last Date

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती की ऑफिसियल नोटीफीकैशन 23 अक्टूबर 2024 को जारी की गई है। इस भर्ती में आवेदन करने की शुरुआती तिथि 24 अक्टूबर 2024 है, और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2024 है। इस दौरान, इच्छुक उम्मीदवार इन तिथियों के बीच आवेदन कर सकते हैं। इसकी परीक्षा तिथि के लिए आपको सूचित किया जाएगा।

Union Bank Of India LBO Recruitment Age Limit

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए उम्र सीमा 20 से 30 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। इसका अर्थ है कि जो उम्मीदवार 20 वर्ष से कम या 30 वर्ष से अधिक हैं, वे इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते। इस आयु की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती के लिए SC/ST केटेगरी को 5 वर्ष की छूट, OBC केटेगरी को 3 वर्ष की छूट, PwBD केटेगरी को 10 वर्ष की छूट और भूतपूर्व सैनिक, कमीशन अधिकारी वगेरे को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Union Bank Of India LBO Recruitment Qualification

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के तहत, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फूल टाइम/ रेगुलर से स्नातक (ग्रैजुएट) होना आवश्यक है। म्मीदवार के पास वैध मार्क-शीट/डिग्री प्रमाणपत्र होना चाहिए।

Union Bank Of India LBO Recruitment Application Fees

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए आवेदन शुल्क (ऐप्लकैशन फीस) सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹850 है। वही SC, ST और दिव्यांग(PwBD) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹175 है। यह आवेदन शुल्क नॉन-रिफन्डेबल है, यानि एक बार भुगतान होने के बाद वापस नहीं किया जाएगा।

Union Bank Of India LBO Recruitment Exam Pattern

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न नीचे दी गई है। परीक्षा में कुल 155 प्रश्न होंगे, जो 200 अंकों के लिए होंगे। परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी। परीक्षा की भाषा अंग्रेजी और हिंदी में होगी।

टेस्टप्रश्नमार्क्स
रीज़निंग और कंप्युटर एप्टीट्यूड4545
जनरल बैंकिंग/ईकोनोमी4040
डाटा एनालिटिक्स3560
इंग्लिश लैंग्वेज3540
कुल155200
इंग्लिश लैंग्वेज (पत्र लेखन और निबंध)225
Union Bank Of India LBO Recruitment
Union Bank Of India LBO Recruitment

Union Bank Of India LBO Vacancy Apply Online

Notification DownloadClick Here
Apply NowClick Here

Step:1 सबसे पहले, आवेदक को ऊपर दिए गए Click Here बटन पर क्लिक करके आधिकारिक पोर्टल पर या जाना है।

Step:2 अगर आपने पहले कभी रेजिस्ट्रैशन नहीं किया है, तो New Registration के ऊपर क्लिक करना है, और सारी डिटेल्स फिल करके नया रेजिस्ट्रैशन करना है।

Step:3 उसके बाद पंजीकरण के लिए सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी, जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता, और अन्य व्यक्तिगत विवरण शामिल हैं।

Step:4 आवेदक को अपने फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा, जिसमें फोटो का आकार 20 से 50 KB और हस्ताक्षर का आकार 10 से 20 KB होना चाहिए।

Step:5 आवेदक को सभी जरूरी दस्तावेज को भी अपलोड करना होगा।   

Step:6 पंजीकरण की जानकारी आवेदक के ईमेल और मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।

इस प्रकार, आवेदक को सभी आवश्यक जानकारी और दस्तावेज़ों के साथ समय पर आवेदन करना होगा।

यह लेख भी जरूर पढे:-

IDBI ESO Recruitment 2024 Notification Out इग्ज़ेक्यटिव सेल्स & ऑपरेशन पोस्ट के लिए 1000 की भर्ती, इस तिथि से पहले कर दे आवेदन

BEL Recruitment 2024 भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में ट्रैनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए आई भर्ती, 30 हजार से 55 हजार तक मिलेगी सैलरी

Leave a Comment