UP Anganwadi Vacancy 2024 उत्तरप्रदेश राज्य के अलग-अलग ज़िलों में आई आंगनवाड़ी की बंपर सीधी भर्तिया, आवेदन हो चुके है शुरू

UP Anganwadi Vacancy: उत्तरप्रदेश की तरफ आंगनवाड़ी में बंपर सीधी भर्तिया 2024 के लिए शुरू हो चुकी है, जिसके बारे में इस लेख में जानने वाले है। काफी सारे पदों पर भर्तियों के कंप्लीट नोटिफिकेशन और आवेदन करने के लिए लिंक भी एक्टिवेट कर दिए गए हैं। आपको केवल आवेदन करना है, और कोई भी एग्ज़ैम आपको नहीं देना है, ना तो किसी भी तरह का आपका इंटरव्यू देना है, सीधे मेरिट के आधार पे आपका सेलेक्शन किया जाएगा। उत्तरप्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके है।

UP Anganwadi Vacancy
UP Anganwadi Vacancy

UP Anganwadi Vacancy 2024

उत्तरप्रदेश की आंगनवाड़ी भर्ती की ऑफिसियल वेबसाईट upanganwadibharti.in पर जाकर भी आप अपने अपने जिले की नोटीफिकैशन चेक कर सकते है। नीचे टेबल में हमने पूरी लिस्ट जिले वाइज़, टोटल वैकन्सी और अंतिम तिथि के साथ रख दी है। जिनकी अंतिम तिथि पूर्ण हो गई हो उनको आप छोड़ सकते है, और जो अभी आवेदन शुरू है उनके लिए आप आवेदन कर सकते हो।

DistrictTotal VacancyLast Date
Hardoi54929-10-2024
Bulandshahr51028-10-2024
Varanasi19925-10-2024
Jalaun28131-10-2024
Mahoba15621-10-2024
Kushinagar24529-10-2024
Hamirpur16415-10-2024
Barabanki34922-10-2024
Jhansi29017-10-2024
Agra46924-10-2024
Kannauj13817-10-2024
Amethi42717-10-2024
Deoria  2549-11-2024
Gonda2435-11-2024
Prayagraj4555-11-2024

UP Anganwadi Vacancy Age Limit

केवल महिलाएँ ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह आयु 1 जुलाई 2024 तक मान्य होगी। इस प्रकार, केवल योग्य महिला उम्मीदवार ही UP आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं। आयु सीमा की जाच आपको अपने जिले की नोटिफिकैशन खोलके कर लेनी है।

UP Anganwadi Vacancy Qualification

युपी आंगनवाड़ी के लिए इच्छुक उम्मीदवार को कम से कम 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना भी आवश्यक हो सकता है, क्योंकि पदों के हिसाब से अलग क्वालीफिकैशन निश्चित की गई है। इन्टरमिडीएट महिलाएँ UP आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं। लेकिन फिर भी आपको अपने जिले की नोटिफिकैशन को पढ़ लेना है।

UP Anganwadi Recruitment Application Fees

UP आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए ऐप्लकैशन फीस के बारे में जानकारी दी गई है कि इसमें कोई भी शुल्क नहीं लगेगा। अर्थात, फॉर्म भरने के लिए आपको एक भी रूपया खर्च नहीं करना होगा। यानि इस भर्ती में आवेदन एकदम नि:शुल्क है।

UP Anganwadi Vacancy के लिए जरूरी दस्तावेज

UP आंगनवाड़ी भर्ती के लिए जरूरी दस्तावेजों में नीचे दिए गए शामिल हैं।

  1. आधार कार्ड
  2. जाती प्रमाणपत्र
  3. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  4. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  5. सिग्नेचर 
  6. 10वीं और 12वीं की मार्कशीट: आवेदक के पास 10वीं और 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए।
  7. स्थायी निवास प्रमाण पत्र: आवेदक को उस जिले का निवासी होना चाहिए, जहाँ वह फॉर्म भर रहा है। इसके लिए निवास प्रमाण पत्र आवश्यक है।
  8. अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट की वैकन्सी के हिसाब से अन्य दस्तावेज की भी जरूरत पड सकती है। 

इन दस्तावेजों के बिना फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

UP Anganwadi Vacancy
UP Anganwadi Vacancy

UP Anganwadi Vacancy Online Apply

उत्तर प्रदेश (UP) आंगनवाड़ी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है।

UP Anganwadi Vacancy NotificationsClick Here
Apply for UP Anganwadi VacancyClick Here

Step:1 सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके उत्तरप्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती की अधिकारीक वेबसाईट पर आ जाना है।

Step:2 उसके बाद आपको Registration करना होगा। इसके लिए आपको अपना पूरा नाम, पिता का नाम, जिला, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, आधार कार्ड नंबर, और ईमेल आईडी भरनी होगी। इसके बाद, एक कैप्चा कोड भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

Step:3  रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके Login करना होगा।

Step:4 लॉगिन करने के बाद, आपको व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा। इसके बाद, आपको आवेदन पत्र को डिक्लेयर करना होगा।

Step:5 आपको परियोजना का नाम, ग्राम पंचायत और आंगनवाड़ी केंद्र का नाम भी चुनना होगा।

Step:6 महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की आवेदन करते समय, आपको अपनी श्रेणी (जैसे जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी) और अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होगी।

Step:7 आवेदन की अंतिम तिथि हर जिले के लिए अलग-अलग हो सकती है, इसलिए आपको अपनी जिले की तिथि के अनुसार आवेदन करना होगा।

इन सभी चरणों का पालन करके आप UP आंगनवाड़ी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया आवेदन की शैक्षणिक प्रमाणपत्र के अंक और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा, यानि मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी।

यह लेख भी जरूर पढे:-

ONGC Apprentice Vacancy 2024 ऑइल एण्ड नैचरल गैस कॉर्पोरेसन की तरफ से आई 2236 पदों के लिए भर्ती, न्यूनतम 10th पास भी कर सकते है आवेदन

Bank Of Maharashtra Recruitment 2024: 600 पदों के लिए अप्रेंटिस की भर्ती हुई जारी, जाने कौन कौन से राज्यों में कितनी वैकन्सी? जल्द ही करे आवेदन

Leave a Comment